ककड़ी का सेवन करने से होने वाले लाभ,
1• ककड़ी का सेवन करने से हमारे शरीर में होने वाले कब्ज की समस्या खत्म हो जाती है
2• ककड़ी के सेवन से हमारी शरीर में से पित्त दोष की समस्या दूर हो जाती है।
3• ककड़ी के सेवन से सीने में जलन की समस्या दूर होती है।
4• ककड़ी हमारे शरीर में होने वाले गैस्ट्रिक की समस्या को दूर करती है।
5• ककड़ी के सेवन से पेट संबधी रोगों से छुटकारा मिलता है।
6• ककड़ी के सेवन से शरीर में होने वाली डिहाइड्रेशन की समस्या से छुटकारा मिलता है।
ककड़ी स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ साथ रोगनाशक भी है। इसमें आयोडीन होने के कारण यह कई रोगों से बचाव करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें